Wed. Dec 10th, 2025
राइज एंड फॉल का धमाका l Rise And Fall की बिग बॉस पर बड़ी जीत

राइज एंड फॉल का धमाका l Rise And Fall की बिग बॉस पर बड़ी जीत

इंडियन टेलीविजन की दुनिया में एक नया तूफान आया है जिसने सभी को चौंका दिया है। अशनीर ग्रोवर के नए शो राइज एंड फॉल ने सलमान खान के बिग बॉस को TRP की रेस में बुरी तरह पछाड़ दिया है। यह बात तब और भी दिलचस्प हो जाती है जब हम जानते हैं कि बिग बॉस को अब तक ‘रियलिटी शोज का बाप’ माना जाता था।

TRP रेटिंग में आई बड़ी तब्दीली

सबसे बड़ी बात यह है कि बिग बॉस को इस बार बार्क रेटिंग में टॉप 10 शोज की लिस्ट में भी जगह नहीं मिली है। वहीं दूसरी तरफ Rise And Fall ने शुरू होने के सिर्फ एक हफ्ते बाद ही टीआरपी में नंबर 1 शो का दर्जा हासिल कर लिया है। यह खुशखबरी खुद अशनीर ग्रोवर ने अपने शो में कंटेस्टेंट्स को बताई थी।

स्पॉन्सर्स की बढ़ती दिलचस्पी

अशनीर ने वीकेंड का पावर प्ले में कंटेस्टेंट्स को बताया कि उनके स्पॉन्सर्स लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब कोई शो अच्छा चलता है तभी पैसे ज्यादा आते हैं, और यही हाल अभी राइज एंड फॉल का है। उन्होंने पवन सिंह को भी इस हाई TRP का क्रेडिट दिया है।

पावरफुल कंटेस्टेंट्स का जादू

राइज एंड फॉल की सफलता का सबसे बड़ा कारण इसके मजबूत कंटेस्टेंट्स हैं। जहां बिग बॉस 19 के खिलाड़ी फुस्स साबित हो रहे हैं, वहीं Rise And Fall में धनश्री, अर्जुन बिजलानी, अरबाज पटेल और सबसे खास पावर स्टार पवन सिंह का दमखम देखने को मिल रहा है।

पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के ऐसे स्टार हैं जिनके लोग दीवाने हैं। इंटरनेट पर उनकी क्लिप्स जिस तरह वायरल हो रही हैं, बिग बॉस के खिलाड़ी ट्रेंडिंग में उसका आधा लेवल भी नहीं छू पा रहे।

यूनीक कॉन्सेप्ट से बना अंतर

बिग बॉस जहां रिश्तों, टास्क और राजनीति का खेल है, वहीं राइज एंड फॉल का कॉन्सेप्ट बिल्कुल अलग है। यह ज्यादा पैसे कमाने और सर्वाइवल का शो है। यहां बिग बॉस की तरह हाई वोल्टेज ड्रामा या फेक एंगल नहीं बनाए जाते। न ही किचन और राशन को लेकर बेवजह के झगड़े होते हैं।

अशनीर की एग्रेसिव होस्टिंग

अशनीर ग्रोवर का अपना अलग फैन फॉलोइंग है। शार्क टैंक इंडिया में भी वे अपने तीखे तेवरों की वजह से मशहूर हुए थे। अब Rise And Fall में उनके सटायर लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं। वीकेंड का पावर प्ले में अशनीर ने अरबाज पटेल को सबके सामने फटकार लगाई थी। उनकी बेधड़क होस्टिंग बज क्रिएट कर रही है जबकि सलमान खान का होस्टिंग स्टाइल अब नरम पड़ चुका है।

इमोशनल एंगल का फायदा

बिग बॉस में जहां स्ट्रगलिंग एक्टर्स, यूट्यूबर्स और इंफ्लुएंसर्स को ज्यादा तवज्जो दी गई है, वहीं राइज एंड फॉल में बड़े सेलेब्स की कास्टिंग की गई है। धनश्री, अनाया बांगड़ और पवन सिंह की पर्सनल लाइफ की स्टोरीज इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रही हैं।

पावर स्टार पवन सिंह जो भी अपनी फैमिली और अफेयर के बारे में कहते हैं, वो तुरंत वायरल हो जाता है। लोग उनके बारे में जानने में दिलचस्पी रखते हैं। वहीं बिग बॉस में नेहल का फेक नरेशन, तान्या का फैंटेसी वर्ल्ड में जीना और कुनिका का बॉसी अंदाज लोगों के लिए ज्यादा अपीलिंग नहीं है।

यह साफ है कि Rise And Fall ने एक नया मापदंड स्थापित किया है और रियलिटी शो की दुनिया में नया किंग बनने की राह पर है। अगर यह रफ्तार जारी रही, तो बिग बॉस का राज खत्म होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *